लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान, अमृत ग्रुप व युवा जागृति संगठन की ओर से 1100 परिंडे लगाने की मुहिम के दूसरे चरण में आज मालवीय नगर स्थित पीकॉक गार्डन और उसके आसपास में 101 परिंडे लगाए गए।
जयपुर (विसं.)। लव त्रिलोकानी सामाजिक सेवा संस्थान, अमृत ग्रुप व युवा जागृति संगठन की ओर से पिछले 10 वर्षों से चल रहा अभियान 1100 परिंडे लगाने की मुहिम के दूसरे चरण में आज मालवीय नगर स्थित पीकॉक गार्डन और उसके आसपास में 101 परिंडे लगाए गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षों से लगातार चल रहे इस परिंडा लगाओ अभियान में उपस्थित अतिथियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए परिंडे लगाएं और पूरे वर्ष इन परिंडों की देखभाल और साफ-सफाई की शपथ भी ली।
संयोजक दौलत त्रिलोकानी ने बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, राजन सरदार, चेयरमैन रोबिन सिंह, सुमित खंडेलवाल, करन अलवानी, भूमि कृपलानी, जितेंद्र सरदार, रिया लोकवानी, यशवंत सरदार, जय सोनी, योगेश गुरनानी, गजेंद्र सरदार, सुरेश लालवानी (सनी), ललित सोनी, सरिता कुलकर्णी, अंजना त्रिलोकानी, ज्योति रोचवानी, मनोज कृपलानी, पंडित राधे शरण शर्मा, जयकिशन लखपतानी, लकी लालवानी, कमल कुमार देवजानी, प्रेम खत्री, मनोज सोनी, रवि सोनी, प्रमोद तिवारी, कृष्ण गोपाल मखीजा (नाजुक भाई), रामअवतार शर्मा, राजकुमार भाटिया आदि लोग मौजूद रहे।